बेतिया : शराब के साथ सरपंच पति समेत दो गिरफ्तार
अंजलि वर्मा
बेतिया के मझौलिया थाना पुलिस ने रामनगर बनकट के सरपंच पति अशोक प्रसाद कुशवाहा और यदुनंदन राम को रॉयल स्टैग की पांच बोतल शराब के साथ रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सुचना मिली थी कि सरपंच पति शराब के अवैध धंधे में लिप्त है. थानाध्यक्ष और उनके सहयोगी अवर निरीक्षक रात के अंधेरे में सादे लिबास में उनके घर पहुँचे और किसी भी कीमत पर कम से कम एक बोतल शराब की मांग की. नया ग्राहक समझ सरपंच पति झांसे में आ गया और अपने घर के पास ही खड़ी बाइक की डिक्की से बोतल निकालकर देने लगा. तत्क्षण पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके बगलगीर कारोबारी यदुनंदन राम को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष के मुताबिक, जब्त प्लेटिना बाइक बी आर 22 एम 7868 का कोई ऑनर शीप का कागज नहीं मिला. उन्होंने अंदेशा व्यक्त किया है कि बाइक चोरी की है. सीजर सूचि बनाकर दोनों कारोबारियों को जेल भेजा गया.
बताते चले कि बीती रात से ही सरपंच पति को छुड़ाने के लिये थाना परिसर में उनके शुभचिंतको की भीड़ उमड़ पड़ी परंतु सारा प्रयास निर्रथक साबित हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ रखा है. सरपंच पति की गिरफ्तारी से अवैध धंधेबाजों में हड़कम्प है.
Comments are closed.