बेतिया : जेल में बंद समीर अंसारी व कुख्यात शिबू भाई ने सरिया व्यवसायी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

अंजलि वर्मा
बेतिया में बेखौफ अपराधियो ने जिले के प्रसिद्ध सिया व हार्डवेयर व्यवसाई संजय झुनझुनवाला से दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी है. जिसके बाद से व्यवसाई का पुरा परिवार दहशत में है. अपराधियो ने यह रंगदारी व्यवसाई के नाम से चिट्ठी भेज कर मांगी है जिसके बाद पुलिस ने व्यवसाई संजय झुनझुनवाला की सुरक्षा को बढ़ा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बता दें कि शहर के लालबाजार स्थित हरिओम हार्ड प्रतिष्ठान के मालिक संजय झुनझुनवाला से अपराधियो ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी है. अपराधियो ने व्यवसाई से चिट्ठी के जरीए यह रंगदारी मांगी है. वहीं यह पत्र जेल में बंद कुख्यात समीर अंसारी व जेल से सजा काटकर बाहर निकले शिबु भाई के नाम से मांगी गयी है. इस बाबत व्यवसाई ने बताया कि सुप्रिया सिनेमा रोड में उनका एक भवन बन रहा है, जंहा रविवार की देर शाम एक बाईक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और निर्माण कार्य कर रहे मजदुर को पत्र देकर कहा कि यह पत्र संजय जी को दे देना. मजदुर ने जब पत्र व्यवसाई को दिया तो उसमे दो करोड़ रूपये रंगदारी की मांग की गयी थी. वहीं व्यवसाई ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि दिन ब दिन राज्य में अपराध बढ़ रहा है और अगर सरकार ने जल्द इसपर लगाम नहीं लगाया तो व्यापारियों का पलायन शुरू हो जायेगा और फिर बिहार में कोई व्यापारी काम नहीं करना चाहेगा.
बहरहाल पुलिस ने व्यवसाई की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन एसपी ने किया है जो अपराधियों को चिन्हीत कर उन्हे गिरफ्तार करने में लगी हुयी है.
Comments are closed.