Abhi Bharat

बेतिया : पुलिस ने दर्जनों शराब भट्टियों को किया ध्वस्त

अंजलि वर्मा

बेतिया पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनो अवैध शराब भट्ठियो को धवस्त कर दिया. डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई साठी थाना क्षेत्र के बंसतपुर गांव में की, जहां पुरे गांव में शराब बनाने का काम किया जा रहा था. इस कार्रवाई में लगभग आधा दर्जन से अधिक थानो की पुलिस के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवानो को लगाया गया और सुबह से हीं पुलिस इस गांव में छापेमारी कर शराब भट्ठियो को धवस्त करने में लगी रही.

सबसे हैरत की बात तो यह है कि इस गांव के बाहर सरकारी बांध व खेत में धड़ल्ले से शराब की भट्ठिया चलायी जा रही थीं. वहीं मौके से पुलिस ने अब तक दो दर्जन से अधिक बाईक को भी बरामद किया है. वहीं तीन लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस दौरान हजारो लीटर अर्धनिर्मीत शराब को नष्ट किया गया है और भट्ठियो को जलाकर पुरी तरह नष्ट किया गया है.

बता दें कि साठी थाना क्षेत्र का बसंतपुर गांव अवैध शराब कारोबार के लिए मशहुर है. पिछले महिने इसी गांव में छापेमारी करने आयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया था. जहां उत्पाद विभाग द्वारा किए गये फायरिंग में इसी गांव के एक युवक की मौत भी हो गयी थी. जिसको देखते हुए प्रशासन ने आज पुरी तैयारी के साथ इस गांव पर छापा मारा. पुलिस की इस कार्रवाई से पुरे गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा और जितने भी शराब कारोबारी थे वह गांव छोड़कर फरार हो गए थे.

छापेमारी के दौरान यह भी बात सामने आयी है कि ज्यादात्तर शराब भट्ठियां या तो नदी के बांध पर बनाया गयी थी या फिर वैसे जमीन पर बनाया गयी थी जो सरकारी है ताकि पुलिसिया कार्रवाई से बचा जा सके.

You might also like

Comments are closed.