बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कालेज का एमसीआई की टीम ने किया निरीक्षण
अंजलि वर्मा
बेतिया में शनिवार को गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में एमसीआई की टीम ने निरीक्षण किया. दो सदस्यी टीम के निरीक्षण प्रतिवेदन पर मेडिकल कालेज के भाग्य का फैसला होगा कि आगले सत्र के लिए कालेज को मान्यता मिलगी या नहीं.
बता दें कि दिल्ली से आई एमसीआई की दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को मेडिकल कालेज में पढ़ रहे छात्रो से पुछताछ की. वहीं एमसीआई की टीम ने मीडिया से दुरी बनाकर रखा. जिसके बाद कालेज के प्राचार्य राजीव रंजन ने एमसीआई के निरीक्षण के बारे में जानकारी दी. कालेज के प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज की पढ़ाई करने वाले छात्रो की परीक्षा लेने वाले परीक्षको की भी जांच की गयी. साथ हीं उन्होने बताया कि पिछले व वर्तमान सत्र में छात्रो को क्या क्या पढ़ाया गया है.
वहीं प्राचार्य ने बताया ने पिछली बार जब एमसीआई की टीम ने कालेज का निरीक्षण किया था और उस दौरान जो निर्देश टीम द्वारा दिया गया था. उसे कितना पुरा किया गया इसको लेकर भी टीम ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद यह टीम अपना निरीक्षण प्रतिवेदन एमसीआई को सौंपेगी, जो यह तय करेगा कि मेडिकल कालेज की मान्यता को बरकार रखना है या नहीं.
Comments are closed.