बेतिया : चंपारण के वीरप्पन के नाम से विख्यात वन तस्कर शेख मुस्तफा को अपराधियों ने मारी गोली
अंजलि वर्मा
बेतिया में मंगलवार को कुख्यात वन तस्कर शेख मुस्तफा को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के एकवा परसौनी गांव की है. शेख मुस्तफा अपने इलाके में चम्पारण का वीरप्पन के रूप में विख्यात था. उसके ऊपर पेड़ो की तस्करी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बताया जाता है कि सहोदरा थाना के एकवा परसौनी गांव निवासी और चर्चित चंपारण के वीरप्पन शेख मुस्तफा को घात लगाए अज्ञात लोगों ने उस समय गोली मारी जब वे अपने घर से गांव के मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे. गोली लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों द्वारा घायल अवस्था में उसे नरकटियागंज अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गोली गर्दन में लगी थी.
वहीं घटना की सुचना पर सहोदरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि घटना गांव में घटी है. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. गोली किसने मारी. इसका भी पता अब तक नहीं चल सका है. गर्दन में गोली लगी है. पुलिस का यह भी कहना है शेख मुस्तफा पर कई मामले चल रहे हैं. आपसी अदावत भी है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
Comments are closed.