Abhi Bharat

बेतिया : पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर गोली लगने से घायल

अंजलि वर्मा

बेतिया में लकड़ी तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के इटवा गांव के समीप की है. जहाँ शनिवार की रात लकड़ी तस्करों से मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में तस्करों की गोली से एक युवक घायल हो गया. 40 वर्षीय घायल नबीबुल्लाह खान तस्करों का ही साथी बताया जा रहा है, जिसे उपचार के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि शनिवार को रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि फूलकॉल में खैरा की लकड़ी को तस्कर ट्रैक्टर पर लोड करने पहुचे है ।जिसके बाद रामनगर थाना के छोटा बाबू आर के सिंह ने वहां पहुच कर तस्करों को रुकने को कहा. लेकिन ट्रेक्टर सवार तीनो आदमी ट्रेक्टर को तेजी से ले भागने लगे. भागने के दौरान वे दारोगा पर गोली भी चलाने लगे. दारोगा ट्रैक्टर रोकने के लिए चिल्लाते हुए खुद ट्रेक्टर पर चढ़ गए. लेकिन ट्रेक्टर को तस्करों ने नही रोका. ट्रेक्टर को वहां से 5 किलोमीटर दूर सोनबरसा थाना क्षेत्र में लेकर चले गए. तब दारोगा ने इटवा गांव के समीप अपनी जान बचाने के लिए दो राउंड गोली चलाई जो नबीबुल्लाह को जा लगी. वहीं दरोगा ने जान की बाजी लगा कर इब्राहीम और नबीबुल्लाह को ट्रेक्टर समेत पकड़ लिया. जबकि ट्रैक्टर चला रहा मुख्य तस्कर गुड्डू गिरी अंधेरे का फायदा उठा फरार होने में सफल रहा.

वहीं रामनगर थानाध्यक्ष ने फ़ोन पर बताया कि अपराधियो ने पाँच राउंड गोली पुलिस पर चलाई है. जबकि गोली चलाने में शामिल नाबिबुल्लाह और इब्राहिम मियां को एक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घायल को बेतिया एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली उसके बाह व कुल्हा पर लगी है.

You might also like

Comments are closed.