Abhi Bharat

बेतिया : जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

अंजलि वर्मा

बेतिया शहर के एमजेके अस्पताल में सोमवार की सुबह इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी मैनेजर महतो (50)की मौत हो गई. मैनेजर नवलपुर थाना क्षेत्र के का खैरटिया का रहने वाला था. करीब 9 दिन पूर्व गांव में पट्टीदारों से मारपीट के मामले में उसे मंडलकारा बेतिया में भेजा गया था. इसी मामले में उसका पुत्र विजय कुशवाहा भी जेल में ही बंद है.

जेल सूत्रों के अनुसार, तबीयत खराब होने पर सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे मैनेजर को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया. एमजेके अस्पताल में पहुंचे मैनेजर के पुत्र संतोष कुशवाहा ने कहा कि जेल में जहर देकर उसके पिता की हत्या की गई है. संतोष ने बताया कि मारपीट के मामले में उसके पिता और भाई के अलावे दूसरे पक्ष के दो लोग भी जेल में बंद है. उन्ही लोगों ने साजिश के तहत उसके पिता की हत्या की है.

इधर, जैसे कैदी की मौत की सूचना परिजनों को मिली वे अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. मौके पर मौजूद नगर थाना के जितेंद्र प्रसाद ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

You might also like

Comments are closed.