Abhi Bharat

बेतिया : दो हजार के जाली नोटों के साथ कारोबारी गिरफ्तार, एक लाख 22 हजार के जाली नोट बरामद

अंजलि वर्मा

File Pic.

बेतिया में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जब एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने लाखों रूपये का जाली नोट बरामद किया. वहीं मामले में जाली नोटों के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि पुलिस टीम ने अभी तक एक लाख 22 हजार रूपये के जाली नोट बरामद किया है. जिसमें पांच सौ के नए नोट भी शामिल है. वहीं पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम दिपक सहनी है. गिरफ्तार तस्कर दिपक सहनी पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि जाली नोट का कारोबारी दिपक सहनी मुजफ्फरपुर से बेतिया पहुंचा था. जंहा से वह नौतन जा रहा था. तभी नौतन थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने दिपक को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार दिपक के पास से पुलिस ने 50 हजार रूपये का जाली नोट बरामद किया. फिर उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जहाँ अभी तक एक लाख 22 हजार रूपये का जाली नोट बरामद किया गया है. वहीं एसपी जयंतकांत ने बताया कि हरियाणा, पंजाब के साथ साथ हिमाचल पुलिस को भी जाली नोट कारोबारी दिपक की तलाश थी.

You might also like

Comments are closed.