बेगूसराय : गणतंत्र दिवस के दिन युवक की गोली मारकर हत्या, एक घायल

पिंकल कुमार
बेगूसराय में शुक्रवार के दिन जब सभी लोग गणतंत्र दिवस मानाने में जुटे थे उसी वक्त तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के निकट अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर डाली वहीं एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की पहचान मधुरापुर पिछला टोला निवासी पप्पू सिंह के 18 वर्षीय पुत्र के रूप में हुयी जबकि घायल युवक राजीव सिंह का पुत्र गुलशन कुमार बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि घटना के बाद से ग्रामीणों ने आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए बेगुसराय भेजा जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं दुसरे की स्थिति नाजुक है. वही घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया.
वहीं घटना की सूचना पर डी एस पी बीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ डॉ निशान्त ने पहुच कर लोगो को समझाबुझा कर अपराधियों को को शीर्घ पकड़ने का आश्वासन दे कर जाम हटाया और लाश को पोस्टमार्टम हेतु बेगुसराय सदर अस्पताल भेजा.
उधर, घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एक अपराधी गगन सिंह के पिता मोहन सिंह को आक्रोशित लोगों ने पकड़कर भरपूर पिटाई कर दी. पुलिस किसी तरह उसे बचाकर इलाज हेतु बेगुसराय भेजी. इसी बच कुछ लोगो ने तेघरा बाजार को बंद करवा दिया. इस घटना के बाद लोगो मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Comments are closed.