Abhi Bharat

बेगूसराय : नाम बताने पर युवक को मारी गोली, सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा वीडियो वायरल

पिंकल कुमार

https://youtu.be/4LDP054mKIM

बेगूसराय में कथित तौर पर एक व्यक्ति के साथ धर्म के आधार पर हिंसा का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना के संबंध में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया है.

बताया जाता है कि अघनू मियां का बेटा मोहम्मद क़ासिम खानजहांपुर पंचायत के वॉर्ड नं 11 का रहने वाला है. जिसे चेरिया बरियारपुर थाने में आने वाले कुंभी गांव में वहीं के रहने वाले राजीव यादव ने गोली मार दी. क़ासिम डिटर्जेंट बेचता है और रविवार सुबह वह अपने काम से कुंभी गांव गया था. क़ासिम ने बताया कि मुझे राजीव यादव ने रोक लिया और मेरा नाम पूछा, जब मैंने अपना नाम बताया तो उसने मुझे गोली मार दी और कहा कि तुमको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. राजीव ने उस वक्त शराब पी हुई थी और वह अपनी पिस्तौल में दूसरी गोली भरने लगा तभी मैंने उसे धक्का दिया और वहां से भाग गया. क़ासिम के कंधे में गोली लगी है. वायरल हो रहे वीडियो में क़ासिम बता रहा है कि उस समय वहां कोई भी नहीं था न ही कोई उसकी मदद करने के लिए आया. वह किसी तरह थाने आया जहां से पुलिस उसे अस्पताल ले गई.

वहीं इस मामले पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि क़ासिम ने अपनी शिकायत में हिंदू-मुस्लिम जैसी किसी भी बात का ज़िक्र नहीं किया है. यह मामला धार्मिक न होकर प्रॉपर्टी से जुड़ा है.

You might also like

Comments are closed.