बेगूसराय : तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर युवा राजद ने किया वृक्षारोपण
नूर आलम
बेगूसराय में गुरूवार को लोहिया-कर्पूरी आश्रम नौरंगा पुल के प्रांगण में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 28वें जन्मदिन पर बिहार प्रदेश युवा राजद के द्वारा राज्यव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत बेगूसराय युवा राजद अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने वृक्षारोपण किया.
इसमें प्रखंड से लेकर जिला तक के पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर तेजस्वी यादव की लंबी उम्र के लिए कामना की गई. साथ ही 2020 में उन्हें भावी मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया. वहीं मोहित यादव ने कहा कि विकास के रूप में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव में भगवान वासुदेव व कृष्ण की प्रेरणा है. जिला प्रवक्ता अनुराग सिंह ने कहा कि नोटबंदी कर केन्द्र सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है. कांति सिंह ने कहा कि लालू व तेजस्वी दलितों, शोषितों, पीड़ितों व गरीबों के नेता है
मौके पर विकास कुमार, ललिता ठाकुर, कुमार रूपेश, अरूण सिंह, अर्जुन यादव, सच्चिदानंद ठाकुर, अनिल पासवान, किशोर महतो, सोनू महतो, बबलू यादव, राजेश राय, नीरज सिंह यदुवंशी, देवेन्द्र प्रसाद यादव, मिन्टू कुमार सोनी, प्रेम रजक, दीपक यादव, कैलाश यादव, अनिल यादव, सत्येन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, स्वामी यादव, पारस कुमार, रामसेवक स्वामी, सुजीत, सुशील सिंह, रोहित कुमार, ज्योति पाठक, संतोष पोदार, गौतम महतो, मिथुन महतो, अंकित महतो, रौशन महतो, कंचन चौधरी, सन्नी कुमार, मो आलम आदि उपस्थित रहें.
Comments are closed.