Abhi Bharat

बेगूसराय : आठवीं की छात्रा के साथ यौनाचार मामले में नेतागिरी पर भड़की महिलाएं, निकाला कैंडल मार्च

पिंकल कुमार

https://youtu.be/i0RzVPTU8nI

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप अन्तर्गत बीआर डीएवी स्कूल की छात्रा के यौन शोषण मामले में हो रही सियासत पर भड़की महिला मोर्चा ने मंगलवार की शाम नेतागीरी के खिलाफ केंडल मार्च निकाल प्रदर्शन किया.

बता दें कि महिला क्लब रिफाइनरी टाउनशिप द्वारा बीआर डीएवी की छात्रा का पहचान उजागर करने के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसकी शुरुआत कृष्णा गोलंबर से की गई. महिलाओं द्वारा निकाली गई केंडल मार्च के मुख्य उद्देश्य के बारे में महिलाओं ने बताया कि तथाकथित यौन शोषण का अफवाह फैलाकर और एक अनुसूचित जाति की बच्ची और उसके परिवार का पहचान उजागर कर मानसिक प्रताड़ना दिया जा रहा है, जो कि पोस्को एक्ट 2012 कानून का उल्लंघन है. इसके खिलाफ बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप की महिला समाज एकजुट होकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

“टाउनशिप महिला क्लब” महिलाओं के मान सम्मान और मर्यादा की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. महिलाओं और बच्चियों के प्रति ओछी सोच और गलत नजरिया रख बदनाम करने वालों को एक मजबूत सन्देश दिया जा रहा है. महिलाओं के मर्यादा के प्रति घृणित और घिनौनी सोच रखने वालों को बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप महिला मंडल बर्दाश्त नहीं करेगी.

You might also like

Comments are closed.