बेगूसराय : पिता और पति तलाश रहे थे बाहर, घर मे संदूक से मिली महिला की लाश

पिंकल कुमार
बेगूसराय में शनिवार को एक विवाहित महिला का शव बंद बक्से में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर की है.
बताया जाता है कि इस शव के बारे में लोगों को पता तब चला जब मुहल्ले के एक घर से दुर्गंध आने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में पड़ोसियों के द्वारा घर के दरवाजे को जब तोड़कर देखा गया तो घर में रखे संदूक से बदबू आ रही थी. फिर संदूक को खोला गया तो उसमें महिला की शरी गली लाश पड़ी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले ही महिला की हत्या कर संदूक में छुपाई गई थी. इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब महिला के पति और पिता दोनों ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बलिया थाना क्षेत्र के कस्बा में महिला का ससुराल था. जो अपने मायके लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर में अपने चाचा नूर आलम के घर में किराए पर अपने पति के साथ रहती थी. पिछले चार दिनों से नरगिस अचानक गायब हो गई थी और उसका कहीं अता-पता नहीं मिल रहा था. शनिवार को जब नरगिस के कमरे से बदबू होनी शुरू हो गई तब पड़ोसियों ने मकान मालिक नूर आलम को इसकी सूचना दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो संदूक में से बदबू आती देख संदूक को खोला गया तो वहां नरगिस की लाश पड़ी थी. नरगिस के पिता एवं भाई ने आरोप लगाया है कि पति जमशेद एवं उसके कुछ स्थानीय साथी मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सादिक एवं अन्य लोगों से पिछले दिनों नरगिस के पिता का विवाद हुआ था. नरगिस के पिता मोहम्मद हातिम का कहना है कि इन्ही लोगों ने नरगिस की हत्या की है. वहीं नरगिस के पति जमशेद ने बताया कि उसने अपनी जमीन बेचकर ससुर को सोलह लाख रुपया मकान बनाने में मदद किया था और पिछले कुछ दिनों से अपने ससुर मोहम्मद हातिम से रुपए की मांग कर रहा था. जमशेद के अनुसार जब जब उसने पैसे की मांग की तो ससुर के द्वारा उसके साथ लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट की जाती रही है. मृतका के पति जमशेद ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर के द्वारा है नरगिस की हत्या कर जमशेद को फंसाने का षड्यंत्र रचा गया है. वही लाखो थाना अध्यक्ष नीतिश राणा ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Comments are closed.