बेगूसराय : दुष्कर्म में विफल अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या

पिंकल वर्मा
बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक घर में घुसकर अकेली महिला के सतह से दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब महिला ने विरोध किया तो गोली मारकर उसकी हत्या कर डाली. घटना बलिया थाना के गोहले नगर विशनपुरा की है.
बताया जाता है कि बलिया थाना क्षेत्र के गोखले नगर बिशनपुर निवासी बबलू सिंह की 35 वर्षीय पत्नी रूपम देवी अपने घर में दो बेटों के साथ सोई हुई थी. तभी रात के 12 बजे गांव के ही अपराधी गुड्डू मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ घर में घुसकर उक्त महिला के साथ इज्जत लूटने की कोशिश की. महिला ने जब उसका विरोध किया तो
महिला को जबरदस्ती घर से बाहर खींच कर गोली मारकर हत्या कर दिया और हथियार लहराते अपराधी आसानी से भाग गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुयी है.
Comments are closed.