बेगूसराय : घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाई

पिंकल कुमार
बेगूसराय में शनिवार की रात एक महिला ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना पड़िहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा कुमारी का अपने पति राजीव कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद पूजा के मैके वाले भी पूजा को समझाने की बहुत कोशिश की और फिर वापस चले गए. लेकिन पूजा ने आक्रोश में आकर बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले को छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.