बेगूसराय : ऑल्टो कार, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल सहित 27 कार्टन विदेशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय में गुप्त सूचना के आधार तेघरा पुलिस ने मधुरापुर पुरवारी टोला वार्ड 14 में छापामारी कर ट्रेक्टर, ऑल्टो कार एवं मोटरसाइकिल को बिहार में प्रतिबन्धित विदेशी शराब की आपूर्ति करने के क्रम में जप्त कर लिया. पुलिस को देखते शराब माफिया भागने में कामयाब रहे जबकि घटना स्थल से ही ट्रेक्टर मालिक एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
सहायक थानाप्रभारी सुमन्त कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मधुरापुर में शराब माफिया द्वारा शराब की आपूर्ति की जा रही है. तब त्वरित कार्यवाही करते एसआई दीना प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, महिला पुलिस रिंकू देवी ने सशस्त्र बल के साथ जाकर छापामारी किया. जिसमें ट्रेक्टर नम्बर बीआर 09 एम 9964 के टेलर में घास में छिपा कर 20 कार्टन रॉयल स्टेज प्रीमियम, लाल रंग की ऑल्टो कार संख्या डब्ल्यू जी 4548 से 6 कार्टन एवं एक अपाची मोटरसायकिल नम्बर बीआर 09 एडी 2513 पर एक कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया.
वहीं पुलिस को देखते सभी शराब माफिया भागने में कामयाब रहें. जबकि घटना स्थल से ट्रेक्टर मालकिन महिला मधुरापुर पुरवारी टोला निवासी रामशरण सिंह की पत्नी शशिरामा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. फरार हुए सभी शराब माफिया की पहचान हो चुकी है. पुलिस सभी समानों को जब्त कर थाना ले आई और गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया. फिलवक्त, पुलिस अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.