Abhi Bharat

बेगूसराय : संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव का बलिया में हुआ अभिनंदन

पिंकल कुमार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दौरान बलिया पहुंचे. जहाँ डंडारी ढोलक के पास उनका अभिनन्दन किया गया.

बता दें कि पूर्व उप मुख्यमंत्री का अभिनंदन युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सौरव कुमार के नेतृत्व में किया गया. मौके पर तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सारे विकास के कार्य ठप्प हो गए हैं, जबकि कानून व्यवस्था की हालत खराब हो गई है. उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि भाजपा संसद जहां संविधान बदलने की बात करते हैं. वहीं आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं. दूसरी तरफ बिहार में रोज नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं. ऐसे में हम अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के जरिए लोगों के बीच जाकर उन्होने सच्चाई बयां करेगें. वहीं उन्होंने अपने पिता और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को फंसाए जाने का आरोप लगाया.

मौके पर बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, डंडारी राजद प्रखंड अध्यक्ष झुनना सिंह, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक आनंद, जिला संगठन सचिव बहादुर यादव, बखरी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, पवन यादव, सुबोध यादव, प्रमोद यादव, वसर हमीद, सुधांशु कुमार, विजेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, आसिफ इकबाल, मोहम्मद रुस्तम, गिरिजा देवी व नीलम देवी सहित हजारों कार्यकर्ताओं मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.