Abhi Bharat

बेगूसराय : वाटर व्यवसायी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

पिंकल कुमार 

बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक वाटर व्यवसायी को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड की है.

बताया जाता है कि चट्टी रोड स्थित विजया बैंक के पास भीड़ भाड़ वाले इलाके मे दिनदहाड़े बेख़ौफ अपराधियों ने 45 वर्षीय वाटर व्यवसायी लड्डू लाल सिंह को उस वक्त गोली मार दिया जब वे अपने वाटर प्लांट के पास खड़े थे. गोली लगने से लाडू लाल सिंह वहीं गिर पड़े जिसके बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल व्यवसायी को इलाज के लिए नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गयी.

वहीं घटना की सूचना पाकर एडिशनल एसपी मिथिलेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अपराधी चिन्हित नहीं हुआ है लेकिन अपराधियों पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है, अपराधी की गिरफ्तारी जल्द होगी. वहीं मृतक के परिजन के द्वारा घटना के बारे कुछ भी नही बताया गया. मौके पर उपस्थित नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं रतनपुर थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो को सौप दिया गया.

You might also like

Comments are closed.