बेगूसराय : सड़क दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पेट्रोल पम्प पर किया तोड़फोड़

नूर आलम
बेगूसराय में मंगलवार को वाहन पर सवार 25-30 की संख्या में आये युवकों ने साहू पेट्रोल पम्प पर जमकर तोड़ फोड़ मचाया. वहीं पुलिस के पहुचते सभी लोग फरार हो गए.
बता दें कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 28 पर मालवाहक टाटा वाहन ने एक पुजारी को धक्का मार कर तेघड़ा की ओर भागते हुए तेघड़ा साहू पेट्रोल पम्प पर अपनी वाहन को लगा कर ड्राइवर फरार हो गया. इसी बीच गोधना से वाहन से पीछा करते हुए युवक पम्प पर पहुच वाहन के ड्राइवर को खोजने लगा, नही मिलने पर आक्रोशित युवकों ने पेट्रोल पम्प पर बबाल मचाते हुए तोड़ फोड़ करते हुए काउंटर का शीशा तोड़ दिया, साथ ही डिब्बा में रखा मोबिल सहित अन्य सामान का नुकसान पहुचा दिया. जिसके कारण एन एच 28 सहित पम्प पर अफरातफरी मच गई.
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस के पहुचने के बाद आक्रमणकारी फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि आक्रोशित युवक के पीछे-पीछे बछवारा पुलिस भी थी मगर सामने में हो रही घटना को रोकने में असफल रही. बछवाड़ा पुलिस पंप पर खड़ी टाटा वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना को लेकर तेघड़ा थाना में एक मामला दर्ज कराई गई. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर आक्रमणकारियो की खोजबीन शुरू कर दिया है. पम्प के मालिक लक्ष्मी नारायण साहू ने बताया कि इस घटना में लाखों रुपया की क्षति हुई है.
Comments are closed.