बेगूसराय : दिन-दहाड़े सब्जी बिक्रेता की गोली मारकर हत्या

पिंकल कुमार
बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है उसी कड़ी में भी शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने सब्जी विक्रेता को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरामपुर ढाला के समीप की है. मृतक की पहचान चौकोर निवासी गंगा महतो के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि गंगा महतो हर दिन की तरह सब्जी का दुकान लगा रखा था. उसी दरमियान अपराधी दीपांशु नामक आया और सब्जी विक्रेता से खीरा मांगा, खीरा नहीं दिया तो उसके बाद दिवांशु ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंगा महतो को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में लाया गया. जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताते चलें कि बेगूसराय में लगातार अपराधियों का तांडव जारी है. 28 जून को भी अपराधियों के द्वारा मां बेटे को घर पर चढ़कर गोलियों से छलनी कर दी थी. जिसमें बेटा का घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वही मां अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इस घटना में पुलिस हाथ अभी भी खाली है अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
Comments are closed.