बेगूसराय : लोहिया नगर थाना में बच्चे को लेकर दो महिलाओं ने किया हंगामा, एक दूसरे पर लगाया खुद के अपहरण का आरोप

पिंकल कुमार
https://youtu.be/Mc2Y5jTE_tg
बेगूसराय के लोहिया नगर थाना में शनिवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब दो महिलाओं ने एक दूसरे पर अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं दोनो एक बच्चे को अपना बच्चा बता रही थी.
तेघड़ा थाना की रहने वाली सुधा देवी ने लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पहाड़ चक निवासी खुशबू कुमारी पर आरोप लगाया कि उसने सुधा कुमारी को बहला-फुसलाकर अपने पति की मदद से सबसे पहले बेगूसराय से खगड़िया ले गई. खगड़िया जाने के क्रम में तीन अन्य युवक उसी बोलेरो में सवार हुए जिसमें सुधा देवी को ले जाया जा रहा था. फिर खगड़िया जिले के अलौली क्षेत्र में सुधा देवी के साथ पहले सभी लड़कों ने बलात्कार किया फिर इसके बच्चा को छीनकर वहां से फरार हो गए. बाद में सुधा देवी किसी तरह बेगूसराय पहुंची और पहुंचकर उसने पुलिस में इसकी शिकायत की.
वहीं लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पहाड़ चक की रहने वाली खुशबू कुमारी ने सुधा देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं जब सब्जी खरीदने जाती थी तो सुधा देवी से वही हमारी मुलाकात हुई. फिर बाद में सुधा देवी ने मुझे नौकरी दिलाने का और बच्चों को अच्छी तालीम देने का प्रलोभन देकर दिल्ली ले जाने की बात कही. इस में सुधा देवी की एक और सहयोगी लड़की साथ थी. बाद में उसी लड़की के द्वारा पता चला कि सुधा देवी तुमको बेचने की योजना बना रही है और तुमको बेचने के बाद तुम्हारे बच्चे को लेकर फरार हो जाएगी. इसी बात के बाद खुशबू के अनुसार वो किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई और अपने घर आ गई.
फिलवक्त, पुलिस दोनों महिलाओं एवं खुशबू के पति नवीन पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है और असल मे बच्चा किसका है.
Comments are closed.