Abhi Bharat

बेगूसराय : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

नूर आलम

बेगूसराय में शनिवार का दिन बेगूसराय के लिए काला दिवस साबित हुआ. शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पुल के समीप दो ट्रकों की टक्कर में मुजफ्फरपुर जिले के मोहनी गांव निवासी चालक रामफल राय का 42 वर्षीय पुत्र शिव चंद्र राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं घायल किशोर राय का 35 वर्षीय पुत्र शिवनंदन कुमार, जिसे इलाज हेतु स्थानीय लोगों की मदद से पीएससी बछवाड़ा में भर्ती कराया गया. जिसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

वहीं सहायक थाना चकिया ओपी क्षेत्र अन्तर्गत राजेन्द्र पुल स्टेशन तीन मुहाणी के पास टेंम्पू में राजेन्द्र पुल की तरफ से जीरोमाइल की ओर आ रहे ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. सड़क दुर्घटना में सिमरिया से लौटकर घर जा रही टेंम्पू सवार तीन महिलाएं घायल हो गयीं. टेंम्पू पर लगभग दर्जन भर सवारी लदी हुई थी. घटना में टेंम्पू का चालक जख्मी लोगों को सड़क किनारे उतारकर टेंम्पू लेकर भाग निकला. बताया जाता है कि ट्रक को स्थानीय लोगों ने रोका था. जहाँ से चालक भागने में सफल रहा. जख्मी महिलओं की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भडीया गाँव निवासी राम विलास पासवान की 35 वर्षीय पत्नी राम दुलारी देवी, पवन पासवान का 40 वर्षीय पत्नी सदमा देवी एवं गणेश सहनी की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी. जिन्हे राहगीरों ने पीएचसी बरौनी लाया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद राम दुलारी देवी को बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

वहीं एफसीआई ओपी क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 31 पर रिफाइनरी रेलवे केविन के पास बाइक सवार महिला को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. जिससे मौके पर महिला की मौत हो गयी. सड़क हादसा के कारण कुछ देर के लिये यातायात पूरी तरह से ठप हो गयी. जो भी थोड़ी थोड़ी गाड़ी आगे बढ़ रही थी, वह सब सड़क पर बेतरतीब खड़ी हो गयी.

You might also like

Comments are closed.