बेगूसराय : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 10 यात्री जख्मी
नूर आलम
बेगूसराय में मंगलवार की देर रात राजेन्द्र पुल स्टेशन के समीप एनएच 31 पर दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना भेजा गया.
बताया जा रहा है कि हाथीदह से सवारी लेकर ओवरलोड ऑटो जीरोमाइल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सिमरिया राजेन्द्र पुल स्टेशन के समीप एक पिकअप वैन में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया. इससे अनियंत्रित होकर पिकअप ऑटो से टकरा गया. जिसकी चपेट में आने से साइकिल से बीहट जा रहे सिमरिया घाट बिंदटोली निवासी गोकुल महतो के पुत्र उमेश महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दुर्घटना में ऑटो सवार बरौनी थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा निवासी रणवीर पासवान, चकिया ओपी के चानन बिंदटोली निवासी संटून यादव, मुंगेर जिला के असरगंज थाना के असैया निवासी विकास बिंद का पुत्र विपिन कुमार, सुपौल जिला के लटोना निवासी मोती चौहान का पुत्र दशरथ चौहान एवं भागलपुर जिला के खरीक निवासी उपेन्द्र शर्मा का पुत्र शंभू कुमार समेत तीन अन्य घायल हो गए.
वहीं मंगलवार की संध्या परिंदा बस एवं टेम्पो की टक्कर में जख्मी 70 वर्षीय रामजी पासवान के पुत्र दामो पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दामो पासवान की विधवा पत्नी 65 वर्षीय तिलकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। परंतु परिजनों के चित्कार से हर किसी की आंखें नम थी। वहीं मृतक के शव पहुंचते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक दल-बल के साथ पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगुसराय भेज दिया.
वहीं मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए उपलब्ध कराए गए. जबकि मुख्यमंत्री राष्ट्रीय समाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत बीडीओ कर्पूरी ठाकुर के द्वारा परिजनों को बीस हजार रुपए का भुगतान किया गया.
Comments are closed.