बेगूसराय : अगलगी में फूंस के बने दो घर जलकर राख

नूर आलम
बेगूसराय के गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के कनौसी गांव में रविवार की दोपहर आगलगी की घटना में दो फूंस के घर समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया. पीडि़तों में कनौसी गाँव के वार्ड 02 निवासी जनार्दन दास एवं रौशन दास है।
बताया गया कि अगलगी की घटना में 10 हजार नगदी समेत घर में रखे दो क्विंटल गेहूं और भुंस्कार में रखा गया 25 मन भूसा, उपस्कर एवं अन्य सामान जलकर राख हो गये. घटना के समय घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. सभी खेत में काम करने गए थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
वहीं घटना को लेकर जनार्दन दास ने गढ़पुरा थाना में आवेदन दिया एवं इसकी सूचना गढ़पुरा सीओ को दिया. इस संबंध में सीओ प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व कर्मी से क्षति का रिपोर्ट लेकर आवश्यक सहायता मुहैया कराया जाएगा.
Comments are closed.