बेगूसराय : यूको बैंक लूटकाण्ड में दो अपराधी गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय पुलिस ने पिछले दिनों में यूको बैंक के मुजफ्फरा बाजार शाखा लूट काण्ड और बैंक के सहायक प्रबंधक को गोली मारने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा बाजार स्थित यूको बैंक लूट के दौरान बैंक कर्मी विजय कुमार सिंह को गोली मारकर घायल करने और बैंक के कंप्यूटर तोड़ सीसी कैमरा के रिकाडिंग सहित लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक की पहचान मुजफ्फरा निवैस जयप्रकाश जायसवाल के पुत्र प्रीतम कुमार व दुसरे की संजात निवासी चन्द्रदेव सहनी के पुत्र के मुकेश सहनी के रूप में हुयी है. पुलिस ने दोनों के पास से दो देशी कट्टा व चार जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
सोमवार को प्रेसवार्त्ता कर बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मामले में एडिशनल एसपी मिथिलेश कुमार के द्वारा एक टीम गठित किया गया. जिसमे तेघडा डीएसपी वीरेंद्र कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष विवेक भारती, भागवानपुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन व बीरपुर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार नेतृत्व मे छापामारी दल का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Comments are closed.