बेगूसराय : सफापुर ठाकुरबाड़ी महंत हत्याकांड में महंत के शिष्य के पुत्र समेत दो गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय के नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर गांव स्थित ठाकुरबारी से मूर्ति चोरी के दौरान महंत की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकडे अपराधियों में से एक मृतक महंथ के शिष्य का बेटा बताया जा रहा है.
शनिवार को बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने प्रेसवार्त्ता कर इसका खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकाण्ड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया था. जिसमें नया गांव थाना, मटिहानी थाना एवं लाखों ओपी के संयुक्त सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर महंत हत्याकांड के आरोपी अनिकेत उर्फ बनरा साकिन चकवाली थाना रिफाइनरी ओपी व दूसरा मृतक महंथ महेंद्र दास के शिष्य अशोक ठाकुर के पुत्र चंदन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा घटना के बारे में पूछताछ करने के क्रम में पता चला रूपेश कुमार के द्वारा मूर्ति चोरी की योजना बनाकर महंत की हत्या को अंजाम दिया गया. जिसके बाद रुपेश अपने स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक व दो अज्ञात अपराधकर्मी के साथ मिलकर मूर्तियों को समस्तीपुर लेकर चला गया. पुलिस रुपेश की तलाश में जुटी हुयी है.
बता दें कि गत 29 जनवरी को लक्ष्मण व सीता-राम, जानकी की अष्टधातु प्रतिमा चोरी के दौरान अपराधियों द्वारा महंत महेंद्र दास की पिस्तौल की बट से मारकर हत्या कर दी गयी थी.
Comments are closed.