बेगूसराय : भारी मात्रा में शराब के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार, 6 गाड़ियां और 5 बाइक समेत 42 हजार नकद भी बरामद

पिंकल कुमार
https://youtu.be/L_DkAgCdPUE
बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 12 शराब तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया.
बता दें कि गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 5 बाइक, 2 स्कार्पियो, 3 मारुति कार, 1 पिकअप, 12 मोबाइल, 42 हज़ार रुपया, 1175 बोतल अंग्रेज़ी शराब, 4600 पाउच देशी शराब के बरामद किया. एसपी अवकाश कुमार को सूचना मिली थी कि तेघरा अनुमंडल में शराब की खेप उतरने वाली है. इसी सूचना पर फुलवरिया, चकिया, गढ़हारा समेत कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई जहां से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में अभिनव कुमार कोर्ट परिसर में कैदी की हत्या करने के लिए जुटा था. जहां पुलिस छापेमारी के दौरान फरार हो गया था वहीं शंभु कुमार पटना जिला का रहने वाला है. जिसपर लूट समेत कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावे कई गिरफ्तार लोगों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
Comments are closed.