बेगूसराय : थाना हाजत में युवती ने खाया जहर, पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
नूर आलम
बेगूसराय में शुक्रवार को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवती ने थाना हाजत में जहर खाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया. उसकी हालत खराब होते ही पुलिस इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में उसके द्वारा जहर खा लेने की पुष्टि की और उसकी स्थिति खराब देख उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पीड़ित युवती सागी गांव के उमाकांत पासवान की 20 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी है. मोबाइल चोरी के आरोप में किया गया इसे गिरफ्तार सागी और बेगमपुर गांव से चोरी हुए कई मोबाइल के मामले में इसे गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई. इसके पास से चोरी की मोबाइल भी बरामद हुई है. आज सुबह तकरीबन 11 बजे दिन में इसके घर से इस युवती की पुलिस ने गिरफ्तारी की गई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इसे हिरासत में लेकर हाजत में रखी. आधा घण्टा हिरासत में रहने के बाद इस अरोपिता ने अपने कपड़े बदलने की इच्छा जताई. इसे कपड़े बदल लेने की इजाजत दी गई. थानाध्यक्ष ने आशंका जताई है कि पूर्व से अपने घर से छिपाकर जहर लाई इस युवती ने कपड़े बदलने का बहाना बनाकर जहर खा लिया या गिरफ्तारी से पूर्व ही इसने अपने घर में ही जहर खाया होगा. इसकी जांच की जाएगी.
बहरहाल, थाना हाजत में युवती द्वारा जहर खाने की घटना पर स्थानीय लोगों ने सवालिया निशान लगाया है. लोगों ने कहा है कि हवालात में जहर खाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.
Comments are closed.