बेगूसराय : निलंबित दारोगा की पत्नी ने पत्र लिख कर सपरिवार आत्मदाह की दी धमकी, डीएसपी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
नूर आलम
बेगूसराय में विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएसपी तेघड़ा की रिपोर्ट पर निलंबित दारोगा सुरेश रजक की पत्नी सुधा देवी ने न्याय नहीं मिलने पर सपरिवार आत्मदाह करने की धमकी दी है. तेघड़ा थाना के निलंबित दारोगा की पत्नी सुधा देवी ने चिट्ठी जारी कर डीएसपी के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट निकालने, निलंबित दारोगा द्वारा एसपी को दिए आवेदन की जांच करने तथा विभागीय जांच के उपरांत दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी बेगूसराय के आवास पर आमरण अनशन करने की घोषणा किया है.
निलंबित दारोगा की पत्नी सुधा देवी ने अपने पत्र में बताया है कि डीएसपी आशीष आनंद ने अपनी गलती को छिपाने के लिए मेरे पति को मोहरा बनाया है. पुलिस विभाग में सेवा करने के दौरान 34 वर्षो में पहली बार डीएसपी ने मेरे पति को गंदी-गंदी गालियां देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. मेरे पति और डीएसपी आशीष आनंद के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई खुद ही सामने आ जायेगी. दारोगा की पत्नी ने लिखा है कि डीएसपी आशीष आनंद की कार्यशैली के विरुद्ध शिकायत करने व दारोगा द्वारा एसपी को दिये आवेदन की जांच को लेकर वह दो बार एसपी बेगूसराय की कार्यालय और आवास पर गयी थी. पुलिस वालों ने एसपी से मिलने नहीं दिया और डांट-फटकार कर भगा दिया. पत्र में दारोगा की पत्नी ने डीएम की दरबार में भी फरियाद नहीं सुनने और न्याय नहीं मिलने पर सपरिवार आत्मदाह करने की धमकी दिया है.
गौरतलब है कि 10 जुलाई को रात में तेघड़ा थाना में डीएसपी आशीष आनंद और दारोगा सुरेश रजक के बीच जमकर गाली-गलौज हुई थी. उसी रात डीएसपी की रिपोर्ट पर विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने तेघड़ा थाना के दारोगा सुरेश रजक को निलंबित कर दिया. डीएसपी ने 29 जून और 09 जुलाई को भी दारोगा सुरेश रजक की मोबाइल पर फोन कर अभद्र भाषा में गंदी-गंदी गाली देकर सस्पेंड करने की धमकी दिया था. निलंबित दारोगा की पत्नी द्वारा न्याय नहीं मिलने पर सपरिवार आत्मदाह करने की धमकी से पुलिस महकमें में खलबली मच गयी है.
Comments are closed.