Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले का इकलौता कुपोषण पुर्नवास केंद्र खुद हुआ कुपोषण का शिकार

नूर आलम

बेगूसराय के बलिया स्थित कुपोषण पुनर्वास केंन्द्र में कुपोषित रुप से ग्रसित बच्चे को यहां भर्ती कराया जाता है. वही अगर शायद किसी बच्चे की विशेष रूप से तबीयत बिगड़ने लगती है, तो ना ही वहां डॉक्टर की टीम रहती है और ना ही कोई देखभाल करने वाला. आनन-फानन में कुपोषण केंद्र को देख रेख करने वाले गार्ड के द्वारा पीड़ित पेशेंट को निजी क्लीनिक भेजने की सलाह दी जाती है.

हालाकि पीड़ित मरीजो का कहना है की हम लोग गरीब हैं और जहां हम लोगों को इलाज कराने के लिए भेजा जाता है, वहां फीस बहुत ज्यादा लगती है और साथ ही दवा की बहुत ज्यादा कीमत लगती है. जिस से यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं कुपोषण केंद्र में काम करने वाले कर्मी निजी क्लीनिक से सांठगांठ रखते हैं.

बताते चलें कि बेगूसराय जिला के मात्र एक ऐसा यह कुपोषण केंद्र है जो बलिया अनुमंडल अस्पताल मे चलता जहां डॉक्टर की टीम नहीं रहती है. 2012 में एनजीओ के द्वारा जब यह चलाया जाता था कुपोषण केंद्र तो हर सुविधाएं उपलब्ध होती थी और आज जब यह कुपोषण केंद्र को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया, तो तब से इसकी स्थिति बिल्कुल भगवान भरोसे हो गई है. आज दिन व दिन कुपोषित बच्चे पीड़ित हो रहे हैं. इस संबंध में जब जिला के सिविल सर्जन को फोनि पर बात की गई तो उन्होंने जांच करने की बातें कही और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बातें कहीं.

You might also like

Comments are closed.