बेगूसराय : खनन विभाग ने अवैध रूप से मिट्टी कटाई के आरोप में एक जेसीबी समेत नौ ट्रैक्टर को किया जब्त
नूर आलम
बेगूसराय में बुधवार को अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने के आरोप में एक जेसीबी मशीन समेत नौ ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. घटना जहाँ बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा गंगा घाट की है. जहाँ जिला खनन पदाधिकारी ने बछवाड़ा पुलिस की सहायता से छापेमारी कर यह कार्रवाई की. हालाकि यह मिट्टी कटाई रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए की जा रही थी.
बताया जाता है कि जिला खनन पदाधिकारी एवं बछवाड़ा थाना की पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से मिट्टी काट रहे एक जेसीबी और नौ ट्रैक्टर को जब्त किया. मामले में जिला खनन पदाधिकारी उपेन्द्र पासवान ने बताया कि सुचना मिली थी कि बछवाड़ा थानाक्षेत्र के चमथा दियारा में गंगा किनारे अवैध रूप से मिट्टी काटा जा रहा है. मिट्टी कटाई रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए की जा रही थी. मामले की सुचना पर बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ जब मौके पर छापेमारी की गई, तो एक जेसीबी और नौ ट्रैक्टर को मिट्टी काटते हुए जब्त किया गया.
मिट्टी काट रहे लोगों के पास मिट्टी काटने का कोई अनुमति नहीं था. जिला खनन पदाधिकारी एवं पुलिस बल ने जब्त जेसीबी समेत सभी नौ ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर बछवाड़ा थाना ले आई. साथ ही अवैध मिट्टी काटने वालों का पता लगा कर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.