Abhi Bharat

बेगूसराय : करनाल से मजदूरी कर लौट रहे मजदूर को नशाखुरानी गिरोह ने बनाया शिकार

नूर आलम

बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर में शुक्रवार की सुबह मेहदा शाहपुर गांव में उस समय अफ़रा-तफ़री मंच गई. जब मंझौल पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली के द्वारा कर्णाल से मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूर के बेहोशी की हालत में आरसीएस कालेज के आसपास मक्का के खेत में पड़े होने की सूचना दी गई.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मेहदा टोला के वार्ड नंबर नौ निवासी मो इस्लाम कर्णाल में रहकर मेहनत मजदूरी किया करता था. वहीं लगभग दस महीने बाद घर लौट रहा था. तभी नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. उक्त बाबत मुखिया श्री रामलोली ने बताया सुबह सवेरे कुछ लोग खेत में घास काटने के लिए पहुंचे तो एक व्यक्ति को ज़मीन पर जीवित अवस्था में बेहोशी की हालत में लोटते हुए देखकर तत्काल इसकी सूचना मुझे दी गई.सूचना पर मुखिया के द्वारा दो लोगों को भेजकर बेहोशी की हालत में पड़े मो इस्लाम को उठाकर लाया गया तथा भीड़ के द्वारा उसकी पहचान होने पर परिजनों को सूचित किया गया. परिजनों के पहुंचते ही बेहोश मजदूर को इलाज हेतु भेज दिया गया.

वहीं इलाज के उपरांत लगभग पांच घंटे बाद हल्के रूप से होश में आए मजदूर ने बताया बेगूसराय तक ठीक ठाक आए. बेगूसराय लेट से पहुंचने के कारण स्टेशन पर ही रूकना चाह रहे थे. परंतु रिजर्व गाड़ी के ड्राइवर के झांसे में आकर रात में ही घर के लिए निकल पड़े. उक्त गाड़ी के ड्राइवर के द्वारा ही मुझे बेहोश कर सड़क किनारे छोड़ दिया गया तथा रूपये के साथ साथ सभी सामान लेकर फरार हो गया.

You might also like

Comments are closed.