बेगूसराय : कुख्यात अपराधी सकलदेव निषाद सहित तीन लुटेरे गिरफ्तार
नूर आलम
बेगुसराय में बुधवार को सिमरिया राजेन्द्र पुल केबिन के सामने एनएच-31 पर वाहनों से अवैध वसूली करते कुख्यात अपराधी सकलदेव निषाद देसी कट्टा व दो कारतुस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने देते हुए बताया कि पकड़े गये अपराधी सकलदेव निषाद उर्फ राहुल निषाद पेशर हरि निषाद मुफस्सिल थाने के कमरूद्दीनपुर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि सकलदेव का नाम जिले के टॉपटेन अपराधी में शुमार है. उसका अपराधिक एरिया बेगूसराय के अलावा पटना, समस्तीपुर एवं लखीसराय रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी राजेन्द्र पुल केबिन के सामने जमा होकर संगीन अपराध की योजना बना रहे है.
इसी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेष कुमार एवं एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में छापामार दल गठित किया. छापामार दल में चकिया के ओपी अध्यक्ष राकेष कुमार गुप्ता, जमादार अनिल कुमार, हवलदार पमपम कुमार के साथ सिपाही अरूण कुमार, इहिम्तयाज अली, सिकन्दर कुमार मंडल षामिल थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी के खिलाफ दर्जनभर से अधिक मामले पूर्व से दर्ज है.
वहीं एसपी ने बताया कि लूटी गयी बाइक के साथ दो बाइक लुटेरे भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों लुटेरा पड़ोसी जिला लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्राधीन मालपुर एवं बसौना के क्रमशः निरंजन कुमार उर्फ पोलो पे कृश्णानंद सिंह एवं करन कुमार पे रामबालक महतों शामिल हैं.
Comments are closed.