Abhi Bharat

बेगूसराय : जमीनी विवाद में सरसों एवं गेहूं की फसल को राउंड अप से स्प्रे कर जलाया

नूर आलम

बेगूसराय के मंझौल में अवैध रूप से जमीन की कागजात तैयार कर उसमें लगे गेहूं एवं सरसों की फसल को राउंड अप से स्प्रे कर जला देने का सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है.

जानकारी अनुसार उक्त मामला पबड़ा गांव से जुड़ा है. जहां पबड़ा ढाब में लगे लगभग तीन बिगहा जमीन में हरे-भरे फसल को स्प्रे कर जला दिया गया है. मामले में पीड़ित किसान पबड़ा पछियारी टोला निवासी स्वर्गीय राधा प्रसाद सिंह के पुत्र गणेश सिंह ने मंझौल ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

आवेदन अनुसार उक्त किसान इस मामले में लगभग 10 साल से प्रताड़ित हो रहा है.जहां पबड़ा ढाब निवासी स्वर्गीय चुन्नी सिंह के पुत्र फुलो सिंह एवं स्वर्गीय रामाशीष सिंह के पुत्र मुकेश सिंह पर पीड़ित किसान ने फसल को जला देने का आरोप लगाया है. पीड़ित किसान ने बताया फ़सल को क्षतिग्रस्त करते हुए इसी गांव निवासी रामानन्द सिंह,उगनदेव सिंह एवं गुलशन महतो ने जब देखा तो इसकी सूचना मुझे दी तथा 15 जनवरी के रात्रि में जब मैं सूचना मिलने पर पहुंचा तो सभी अपराधी स्प्रे कर जा चुके थे. जबकि स्प्रे के कारण खेत से दुर्गंध निकल रहा था.

ज्ञात हो कि उक्त मामला पीछले 12 जनवरी 2015 को भी सामने आया था. उस समय भी मीडिया में प्रमुखता से फसल जलाने की खबर को प्रकाशित किया गया था. तत्पश्चात तत्कालीन मंझौल ओपी अध्यक्ष उमेश प्रसाद के द्वारा किसानों के बीच हस्तक्षेप कर मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई थी.परंतु एक बार फिर फसल क्षतिग्रस्त कर देने से पीड़ित किसानों में दहशत है. फसल जलाने के कारण क्षेत्रीय किसानों की जहां नींद हराम हो गई है.व हीं लोगों में दहशत के साथ साथ आक्रोश देखा जा रहा है.मं झौल ओपी थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान के द्वारा आवेदन दिया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

You might also like

Comments are closed.