बेगूसराय : हत्यारों और थानाध्यक्ष की मिलीभगत को लेकर मृत्तक का परिवार भूख हड़ताल पर बैठा
पिंकल कुमार
बेगूसराय के तेघड़ा थाना इलाके के चुन्नीलाल साह हत्याकांड में हत्यारो और थानाध्यक्ष की मिलीभगत के विरोध में मृतक चुन्नीलाल का पूरा परिवार कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष हड़ताली मोड़ पर भूख हड़ताल पर बैठ गया है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष के सह पर हत्यारों द्वारा अभी भी केश उठाने की दी जा रही है.
बता दें कि तेघड़ा थाना इलाके के भागीरथी रोड के गरीब किसान चुन्नीलाल शाह की एक नवंबर को गांव के ही राधेश्याम ठाकुर और उसके तीन पुत्रों के द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिन पर कार्रवाई की मांग और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सभी पारिवारिक सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता आज समाहरणालय के समक्ष हड़ताली मोड़ पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. तेघड़ा थानाध्यक्ष और राधेश्याम ठाकुर की मिलीभगत के कारण चुन्नीलाल शाह की हत्या हुई थी। हत्या के पूर्व भी जमीन के निपटारे और सुरक्षा की मांग के लिए थाने को सूचना दी गई थी बावजूद इसके थाना द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिस वजह से दबंग राधेश्याम ठाकुर और उनके पुत्रों द्वारा चुन्नीलाल शाह की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद भी थानाध्यक्ष राधेश्याम ठाकुर के खिलाफ केश लेने को तैयार नहीं थे।वर्तमान समय मे भी चुन्नीलाल शाह की जमीन पर राधेश्याम ठाकुर का कब्जा कायम है. मृतक के परिजन हत्यारोपी राधेश्याम ठाकुर की गिरफ्तारी और तेघड़ा थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वहीं परिजनों का कहना है कि हत्या का केस वापस लेने के लिए अभी भी राधेश्याम ठाकुर के द्वारा मृतक के परिजनों को धमकी दी जा रही है. जिसमें तेघड़ा थानाध्यक्ष सहयोग कर रहे हैं. मृतक के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करने सामाजिक कार्यकर्ता भी भूख हड़ताल के समर्थन में बैठ गए हैं. भूखहड़ताल पर बैठे लोग मरणोपरांत लाभ देने की मांग सरकार और अधिकारियों से कर रहे हैं.
Comments are closed.