बेगूसराय : नमाज़ पढ़ने जा रहे अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अस्पताल जाकर घायल अधिवक्ता से की मुलाकात
पिंकल कुमार
बेगुसराय में शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने एक अधिवक्ता को उस वक्त गोली मार दी जब वे नमाज पढ़ने घर से निकले थे. दो की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने. घटना फुलवारियां थाना क्षेत्र की है. अपराधियो की गोली से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं निजी नरसिंग होम में भर्ती अधिवक्ता से केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह देर शाम मिलने पहुंचे.
बता दें कि दो दिन पहले लाखों रुपये की जेवरात के लूटपाट के दौरान दो स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मारने की घटना अभी शांत भी नही हुई थी कि एक बार फिर अपराधियो ने एक अधिवक्ता को गोली मारकर घायल कर दिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र की ये घटना उस वक्त हुई जब अधिवक्ता नमाज़ पढ़ने घर से निकले थे. घायल की पहचान वारो उत्तरी के वार्ड नंबर दो के रहने वाले मोहम्मद तस्लीम के पुत्र नूर मोहम्मद के रूप में हुई है. फिलहाल घायल अधिवक्ता का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
वहीं बेगूसराय दौरे पर पहुंचे बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दो स्वर्ण व्यवसायियों सहित घायल अधिवक्ता का हाल-चाल पूछने निजी अस्पताल पहुंचे. घायलों से मिलकर गिरिराज सिंह ने पूरी घटनाक्रम को जाना और उन्हें उनके जल्द ठीक होने की कामना की. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर गहरी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है और इस संबंध में वह डीआईजी और एसपी से बात करेंगे.
Comments are closed.