बेगूसराय : अधिवक्ता संघ ने आक्रोश मार्च निकाल किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया डॉक्टरों से गठजोड़ का आरोप
पिंकल कुमार
बेगूसराय में गुरूवार को जिला अधिवक्ता महासंघ ने जिले में डॉक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया. वकीलों ने कचहरी चौक से आक्रोश मार्च निकालकर स्टेशन रोड होते हुए मेन रोड, नगर निगम चौक होते हुए समाहरणालय के समक्ष किया आक्रोश प्रदर्शन किया.
बता दें कि बीते दिनो अधिवक्ता राम बदन प्रसाद सिंह के 22 वर्षीय पुत्र दयानंद पटेल को डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन देने से मौत हो गयी थी. जिसमे आरोपी डॉक्टर वीणा हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर रामाश्रय सिंह की गिरफ्तारी एवं डॉक्टरों के द्वारा अधिवक्ता पर झूठा मुकदमा वापस करने आदि मांगो को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की. वहीं गुरुवार को बखरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ के बैनर तले भी अधिवक्ताओं के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च अनुमंडल अधिवक्ता संघ परिसर से निकल कर मुख्य बाजार का भ्रमण कर अम्बेदकर चौक होते हुए पुनःअनुमंडल कार्यालय परिसर में जा कर समाप्त हुआ. इस दौरान अधिवक्ताओं ने दोषी डाक्टर रामाश्रय सिंह को अविलंब गिरफ्तार करने, बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के निर्दोष अधिवक्ता पर किये गये फर्जी मुकदमा वापस लेने आदि की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता, आप नेता, एआईएसएफ कार्यकर्ता एवं गृह प्रकोष्ठ अध्यक्षअ निल चौधरी, माले कार्यकर्ता अनिल अंजान, राजू श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, संजीत कुमार, गोपाल कुमार, अखिलेश्वर सिंह, विजय महाराज एवं पंकज कुमार सहित से सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.