बेगूसराय : इमाम हुसैन की याद में जिलेभर में निकाला गया तजिया जुलूस
नूर आलम
बेगूसराय में शुक्रवार को मोहर्रम त्योहार के मौके पर जिले भर में मुसलमान भाईयों ने इमाम हुसैन की याद में तजिया जुलूस निकाला व लड़वाड़ी खेली. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
नावकोठी में मुहर्रम की 10वीं तारीख पर पर प्रखंड के पहसारा वभनगामा, पीरनगर, वृन्दावन, नावकोठी, शेखपुरा, समसा, विष्णुपुर तथा देवपुरा एवं डंडारी प्रखंड के मोहीउद्दीनपुर पीरनगर मे मुस्लिम अकीदमंदों ने ताजिया निकाला. यौमे शहादत के इस मौके पर हजारों महिला पुरूष जुलूस के शक्ल में विभिन्न स्थानों से निकले तथा सुबह से शाम तक सभी पारंपरिक हथियार लाठी, तलवार, भाला, फरसा, बाना बनेठी आदि लेकर खेल तमाशा करते हुए अपने अपने कला का प्रदर्शन किया. विष्णुपुर चौक पर थानाध्यक्ष शशि कुमार एवं मजिस्ट्रेट तथा शांति समिति के सदस्यों द्वारा देवपुरा, मोहद्दीनपुर, विष्णुपुर के चार ताजिया एवं सैंकड़ों भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कैम्प करते रहे.
वहीं दूसरी तरफ तेघड़़ा में बुराई के ऊपर जीत का पर्व मोहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाल कर पूरे बाजार में भ्रमण किया. हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई के नारों के साथ निकली. इस जुलूस में काफी संख्या में हिन्दू मुस्लिम साथ चल रहे थे। मोके पर डॉ श्यान, मो मकबूल, मो शामद, मो मोजाहिर, डॉ सोहराब, मो कैसर, मो इमरान, कासिम, नगर पार्षद भुषण सिंह, राजकुमार सिंह, बरकु सिंह, मोहित यादव अरुण यादव सहित हजारो की संख्या युवक हाथ मे तिरँगा झंडा लेकर साथ साथ चल रहे थे.
चेरियाबरियारपुर मे शुक्रवार को 10वें मुहर्रम यौमे आशुरा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ताजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में ताजिया दारी कर रहे अकीदतमंदों ने भाग लिया. जुलूस के दौरान अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन रजिअल्लाहु अन्ह के शैदाई होने तथा उन्हीं की तरह हक वह इंसाफ के लिए, बातिल अगरचे बड़ी तादाद में हों. फिर भी उन बातिल ताकतों के सामने सर झुका कर उनकी हुक्मरानी स्वीकार करने के बजाय अपना सर कटा लेने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मंझौल, सिउरी, कमला, पबड़ा, मेहदा शाहपुर, चेरियाबरियारपुर, करोड़, खांजहांपुर, सकरबासा सहित अन्य पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से उत्साहपूर्वक ताजिया जुलूस निकाला गया वहीं जुलूस में शामिल लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों पर लाठी, भाला, बरछा, तलवार, बाना एवं बनैठी के खेल का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को हौसला अफजाई के लिए मजबूर कर दिया.
वहीं बलिया व साहेबपुरकमाल में डंडारी में भी हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर मुसलमान भाईयों ने तजिया निकाला व लडवाड़ी खेली. इस अवसर पर सैकड़ां युवा उपस्थित थे। वहीं ताजिया जुलूस के दौरान पुलिसिया व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त दिखी.
बरौनी में शुक्रवार को मोहर्रम शन्तिपूर्ण तरीके से मनाया गया. शान्ति बनाये रखने के लिये पुलिस बल दण्डाधिकारी के साथ गस्ती लगते देखे गए. जुलूस अहले सुबह से ही बारो, फुलबरिया, शोखहरा, ठकुरीचक, बरियारपुर में ताजिया निकाल कर मुस्लिम भाइयो ने परम्परागत ढंग से त्योहार मनाया. ताजिये के साथ गनीमत मियाँ, मिराज अख्तर, मास्टर जैनुल, मास्टर अख्तर, रहमत अली, एजाज, अजित मिश्र, सुमित मिश्र, परमानन्द सिंह, बाबू साहब मिश्र आदि चल रहे थे.
Comments are closed.