Abhi Bharat

बेगूसराय : छात्रों की संख्या के अनुसार एमडीएम नहीं बनने पर छात्रों ने विद्यालय में किया हंगामा

नूर आलम

बेगूसराय के बलिया के अनारदेई मध्य विद्यालय में गुरुवार को लगभग 200 छात्र छात्राओं के द्वारा भोजन नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया गया. मामले के लिए कोई जांच टीम नही गठित कर मामले कीलीपा पोती कर दी गई है.

बता दें कि गुरुवार को 627 बच्चे स्कूल में उपस्थित हुए थे. जिसमें मात्र 305 बच्चों का ही भोजन पकाया गया था. शेष बच्चों को बिस्कुट खिलाकर ही स्कूल के क्लास में भोजन अवकाश के बाद समझा-बुझाकर भेजा गया और मामले को किसी तरह से शांत कराया गया.

बताया जाता है कि क्लास 1 से 5 तक 212 बच्चे की उपस्थिति थी, जबकि 103 बच्चों का ही भोजन बनाया गया. कक्षा 6 से 8 के अंतर्गत 326 बच्चों में 202 बच्चों का भोजन ही बनाया गया. जिस कारण बच्चों के बीच भोजन घट जाने के कारण बच्चों के द्वारा हंगामा खड़ा किया गया. कुल 305 बच्चों ने भोजन किया. जबकि 627 बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज हुई थी. यह भी माना जा रहा है कि प्रधानाध्यापक मोहम्मद जियाउद्दीन के विरुद्ध एक दो शिक्षकों की गोलबंदी रहने के कारण स्कूल के शिक्षा व्यवस्था इत्यादि को बदनाम करने की स्थिति स्थिति को असफल प्रयास की जा रही है रही है.

You might also like

Comments are closed.