बेगूसराय : सिविल सर्जन के खिलाफ छात्र युवा संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन
नूर आलम
बेगूसराय में मंगलवार को आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के द्वारा सिविल सर्जन के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन किया गया. वहीं अपनी मांगो से सम्बंधित एक ज्ञापन अस्पताल के प्रभारी डा आशीष को सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता अभिषेक जायसवाल ने किया.
इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल ने कहा कि धरती पर के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर आज शैतान बन गए हैं. सदर अस्पताल में डाक्टर सही समय पर नहीं आते. ना तो सही जांच हो पाती है और ना ही समुचित दवाईयां मिल पाती है. वहीं फीस, दवाई, जांच के नाम पर अवैध वसूली का धंधा धड़ल्ले से जारी है. सदर अस्पताल दलालों के चंगुल में फंसा है. जिसे हमारा संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके अलावे भी अन्य वक्ताओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था में कई खामियां गिनायी.
मौके पर जीशाद खां, सुनील कुमार, साकेत कुमार, बसंत, राजीव, महेन्द्र, अजय समेत अन्य छात्र नेता शामिल रहें.
Comments are closed.