बेगूसराय : पीजी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ छात्र जदयू ने परीक्षा नियंत्रक का फूंका पुतला

पिंकल कुमार
बेगूसराय में पीजी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ छात्र जदयू ने शुक्रवार को जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया और शहर में मार्च निकाल प्रदर्शन करने के बाद जीडी कॉलेज परिसर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक कुलानंद यादव का पुतला दहन किया.
मौके पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि पीजी फोर्थ समेस्टर के परीक्षाफल में सैकड़ों पास छात्र को परीक्षा नियंत्रक के द्वारा एक साजिश के तहत फेल कर दिया गया. जिसका छात्र जदयू विरोध करती है और मांग करती है कि अभिलंब सभी छात्रों के रिजल्ट में सुधार कर पुनः प्रकाशित किया जाये. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो छात्र जदयू कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक आंदोलन करेगी.
मौके पर नीरज कुमार, मो राजा, मंगल कुमार, नीतीश कुमार, डाबर कुमार, सत्यम कुमार, सूरज कुमार, विक्की कुमार व प्रहलाद कुमार सहित दर्जनों छात्र जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.