बेगूसराय : सामाज ने प्रेमी-प्रेमिका को साथ निभाने का वचन दिलवाया

नूर आलम
बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के फुलवडि़या थाना अंतर्गत फुलवडि़या (निपनिया) निवासी रामचन्द्र पोद्दार के सुपौत्र आचार्य गणेश कुमार पोद्दार ने बीते 10 जून को कर्पूरीग्राम जिला समस्तीपुर निवासी स्वर्गीय कुलदीप पोद्दार के सुपुत्री से मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से विवाह रचाकर शादी संम्पन किया.
बता दें कि यह शादी उक्त युवक एवं उक्त युवती ने अपनी मर्जी से की थी। जिसको लेकर कई दिनों से दोनों पक्षों के घर में विवाद चल रहा था. परंतु उक्त उलझनें को सामाजिक स्तर पर सुलह कर नव दंपति को जिला इकाई समस्तीपुर के पोद्दार प्रदेश अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ट) नीलम पोद्दार, जय प्रकाश पोद्दार, अध्यक्ष एवं प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश पोद्दार सहित आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों ने अपने कर कमलों से सुभाशीष प्रदान कर दोनों को जिंदगी भर एक दूसरे को एकजुटता पूर्वक साथ निभाने का वचन दिलवाया.
मौके पर कैलाश पोद्दार, विजय गाँधी, पीयूष आनंद एवं राजकुमार आजाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.