बेगूसराय : सिमरिया कुम्भ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, छ: घायल
नूर आलम
बेगूसराय में बुधवार को एक ट्रक और बोलेरो के बीच आमने सामने से भीषण टक्कर हो गयी. जिसमे बोलेरो पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घटना खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल गांव के समीप एसएच 55 पर घटी.
बताया जाता है कि बोलेरो पर सवार यात्री सिमरिया कुम्भ से स्नान कर बोलेरो द्वारा अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में मेघौल गांव के समीप यह हादसा हो गया. दुर्घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में कराया गया. जिनमे गंभीर रूप से जख्मी दरभंगा जिला के बहेरी थाना अंतर्गत इनैया गांव निवासी स्व ठक्को मंडल का 60 वर्षीय पुत्र रामेश्वर मंडल और समस्तीपुर जिला के हथोड़ी थाना अंतर्गत धोबयाही निवासी कामेश्वर मंडल की 50 वर्षीया पत्नी केरकुन देवी को प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. जबकि मामूली रुप से चोटिल लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया.
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बलेरो के आगे हिस्सा चुरचुर हो गया. वहीं घटना के बाद से दोनों गाड़ियों के चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए. सूचना पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने की.
Comments are closed.