बेगूसराय : होमगार्ड जवान का नरकंकाल मिलने से सनसनी
नूर आलम
बेगूसराय के बलिया अनुमंडल अंतर्गत साहेबपुर कमाल प्रखंड के छर्रा पट्टी मुंगेर राज घाट पर गंगा नदी के किनारे शुक्रवार सुबह एक नरकंकाल को देखते ही संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी दौड़ गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई.
नरकंकाल मिलने की सूचना मिलते ही दलबल के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पहुंच जांच शुरू कर दी. नरकंकाल की पहचान रघुनाथपुर बरारी पंचायत अंतर्गत श्रीनगर ग्राम निवासी बलदेव प्रसाद यादव के 48 वर्षीय पुत्र देवब्रत प्रसाद यादव उर्फ भूखों यादव के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले अन्त्य परीक्षण हेतु बेगूसराय भेज दिया.
बताया जाता है कि वह होमगार्ड के पद पर मुंगेर जिला में तैनात था. थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है. जानकारी के अनुसार, होमगार्ड देवब्रत बुधवार को ही डीएम आवास से पुल के रास्ते घर लौटने के लिए चला था. बावजूद घर नहीं पहुंचने की स्थिति में उसकी खोजबीन परिजनों द्वारा की जाने लगी. लोगों का अनुमान है कि मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर आए दिन छिनतई की घटनाएं होती रही है. पुल पार करने के दौरान ही अपराधियों द्वारा होमगार्ड की हत्या करने के ख्याल से नीचे गिरा दिया होगा.
Comments are closed.