Abhi Bharat

बेगूसराय : ‘आरक्षण समाज की जरुरत या मेधा की हत्या’ विषय पर सेमीनार आयोजित

पिंकल कुमार

बेगूसराय में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘आरक्षण समाज की जरूरत या मेधा की हत्या’ विषय पर जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन में सेमिनार आयोजित किया गया.

प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर सुरेश प्रसाद राय बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह, उपमहापौर राजीव रंजन, नमक सत्याग्रह समिति के राजीव जी जन अधिकार पार्टी के नेता प्रदीप जी आदि वक्ताओं ने मुद्दे के समर्थन और विपक्ष में अपनी बातों को रखा. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक रमन शार्दुल ने किया.

सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि आरक्षण अगर योग्य पात्र को मिलता है तो आरक्षण समाज की जरूरत है. अगर आरक्षण अयोग्य पात्र को मिलता है तो वह मेधा की हत्या है. बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह ने कहा कि गैस सब्सिडी की तरह लोगों को स्वेच्छा से आरक्षण का लाभ लेना छोड़ना चाहिए. जन अधिकार पार्टी के नेता प्रदीप राम ने कहा कि दलित और महादलित जैसे अपमान सूचक शब्दों को प्रयोग में नहीं लाना चाहिए. नमक सत्याग्रह समिति के राजीव जी ने कहा कि श्री बाबू ने आरक्षण की जो अवधारणा दी, मैं उसका समर्थन करता हूं. राइट टू एजुकेशन का समर्थन करता हूं वहीं उप महापौर राजीव रंजन ने कहा कि अगले 50 सालों तक आरक्षण पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए. उसके बाद इसकी समीक्षा होनी चाहिए. इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.