Abhi Bharat

बेगूसराय : सड़क हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत, सड़क जाम

नूर आलम

बेगूसराय में सोमवार को बखरी में ट्रक की चपेट में आ जाने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना बखरी नगर पंचायत के वार्ड चार मक्खाचक के बीड़ी गोदाम के समीप बखरी-बेगूसराय मुख्य पथ की हैं. मृतका की पहचान घाघरा पंचायत निवासी श्रवण पासवान की 20 वर्षीय पुत्री किरण राज के रूप में हुई है. परिजनों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मृतका छात्रा बखरी में ट्यूशन पढ़कर अपने साइकिल से घर जा रही थी.

इस दौरान आंबेडकर चौक की ओर से गिट्टी से लदा ट्रक ने छात्रा को ठोकर मारा. जिसके बाद वह गिर पड़ी और उसको कुचलते हुए ट्रक आगे की ओर निकल पड़ा. ड्राइवर ट्रक को लेकर भाग निकला और थोड़ी दूर पर जाकर ड्राइवर और खलासी चलती ट्रक से कूद कर भाग निकला. थोड़ी दूर जाकर ट्रक एक गड्ढे में पलट गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया. लेकिन मौके का फायदा उठाकर वह भाग निकला.

वहीं स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बखरी बेगूसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया. लगभग 3 घंटे से अधिक मुख्य पथ को जाम कर रखा. घटना की सूचना मिलते ही बखरी पुलिस मौके पर पहुंची. जहां आक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बखरी एसडीपीओ बंदना मिश्रा, एसडीओ सुधीर कुमार, सीओ का विक्रम भास्कर, बखरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के काफी समझाने बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

You might also like

Comments are closed.