बेगूसराय : सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान भगदड़, एक युवक की मौत दर्जनों घायल
पिंकल कुमार
https://youtu.be/KBV6Hns-wGg
बेगूसराय में सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान जुटी लोगों की भीड़ बेकाबू हो गयी. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. वहीं हंगामे को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई जिसमे एक युवक की कुचलकर मौत हो गयी.
बता दें कि बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में छठ के उपलक्ष्य में सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सपना चौधरी के इस कार्यक्रम में लोगों के हुजूम ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया. भीड़ के अनियंत्रित होने से पंडाल गिर गया और लोग बेकाबू हो गए. लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा जिसके बाद भगदड़ मच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगदड़ की चपेट में आने से साजन कुमार नाम के युवक की मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. भगदड़ होने के बाद लगातार लगातार आयोजक और पुलिस लोगों से शांति बनाने की अपील करते रहे कि पंडाल से सभी लोग बाहर निकलें, बावजूद इसके स्थिति नियंत्रण में नही आने पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया.
गौरतलब है कि सपना चौधरी का कार्यक्रम दो दिवसीय था, लेकिन अब ये कैंसल कर दिया गया है. वहीं इस मामले पर एसपी अवकाश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि भगदड़ के कारण किसी की मौत नही हुई है. लोग इसमे राजनीत कर रहे है, वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं कुछ घायल लोगो का इलाज निजी और सरकारी अस्पतालों में चल रहा है. खास बात ये है कि इसी मंच पर एक दिन पूर्व गायक हंसराज हंस और अभिजीत भी कार्यक्रम दे चुके हैं.
Comments are closed.