Abhi Bharat

बेगूसराय : रन फॉर यूनिटी आयोजित, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की शिरकत

पिंकल कुमार

https://youtu.be/BN7X24t3_CI

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बेगुसराय में रन फ़ॉर यूनिटी आयोजन किया गया. बेगुसराय के गांधी स्टेडियम से शुरू इस दौर को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रन फ़ॉर यूनिटी का ये दौर बेगुसराय के गांधी स्टेडियम से शुरु होकर जीडी कॉलेज में जाकर खत्म हुआ.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ भारी संख्या मे भाजपा नेता और आम लोगो का काफिला शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए जीडी कॉलेज तक पहुंचा. इस दौरान भारत माता के जयघोष से पूरा इलाका गूंजता रहा, खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.

वहीं मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पूरे राष्ट्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. देश के हरेक कोने में डेढ से दो हज़ार लोग सरदार पटेल की याद में रन फ़ॉर यूनिटी मानते है, क्योंकि किसी देश की सबसे बड़ी ताक़त जीडीपी नही, धन संपत्ति नही, केवल रोजी रोजगार नही बल्कि उसके साथ राष्ट्रीय एकता है. उसी चट्टानी एकता के प्रतीक है सरदार बल्लभ भाई पटेल. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि देश के आजादी के समय पटेल जी ने एक राज्य को नही लिया उसे नेहरू ने अपने हाथ मे लिया जो आज वो कश्मीर नासूर बन गया. वहीं सरदार पटेल के हाथ मे उस बक्त 562 राज्य थे जो आज एकता का प्रतीक बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में धारा 370 और 35ए को हटाकर एक राज्य एक संविधान का नारा बुलंद किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की एकता के लिए और भारत की समृद्धि के लिए और भारतीयों के लिए एनआरसी लाना जरूरी है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि इस देश के जिस भी जिला में जिस भी राज्य में जो अवैध हैं उन्हें यहां से जाना पड़ेगा.

You might also like

Comments are closed.