बेगूसराय : करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, विरोध में सड़क जाम
नूर आलम
बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंंड के मोख्तियारपुर पंचायत के डोहटा टोला निवासी गौरी यादव के 25 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू यादव की रविवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई.
बताया जाता है कि वह सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकला। सड़क किनारे गिरे बिजली प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में कविया-बनवारीपुर पथ को बॉस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. इससे आवागमन पूरा बाधित हो गया. लगभग 5 घण्टे तक आवागमन अवरुद्ध रहा। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रामदेव राय भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना पाकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता नजमुल हसन, सहायक अभियंता सुशील कुमार एवं कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. कार्यपालक अभियंता ने मृतक के आश्रित पूनम देवी को चार लाख रुपया का चेक देने का आश्वासन दिया। साथ ही मृतक के पत्नी को बिजली विभाग में ही उनके शिक्षा के अनुरूप नौकरी दिलवाने का आश्वासन भी दिया.
विधायक रामदेव राय व सीओ नलिनीकांत के आग्रह पर ग्रामीणों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सुपुर्द किया. मौके पर जिला पार्षद रामस्वार्थ शाह, मुखिया सुनीता देवी, सरपंच पति अनिल कुमार, उपेंद्र पासवान, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष किसानश्री रामनरेश राय, अवधेश सिंह, अमरजीत यादव, ए.एस.आई राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Comments are closed.