बेगूसराय : राजद कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर आगजनी कर एनएच-31 को किया जाम
बेगूसराय में शनिवार को एनआरसी एवं कैब के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को जाम कर सड़कों पर टायर जला केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी की.
इस दौरान राजद के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि सरकार संविधान को तोड़ मरोड़ कर काला कानून देश पर लागू करना चाहती है उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में इसे लागू करने नहीं दूंगा. उन्होंने बताया कि इस काले कानून को जब तक सरकार वापस नहीं लेती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि चकाचक में रहो लगातार पूरे देश में बच्चियों के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ देकर बैठी हुई है और मुद्दे की बात नहीं की जाती है, बल्कि सरकार हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की काम करने में व्यस्त है.
मौके पर विवेक कुमार, अजय कुमार, अजय चंद्रवंशी, अमित कुमार व बाल्मीकि महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.